दिल्ली/(ब्लैकआउट न्यूज़)Railway Recruitment Updates रेलवे में अधिकारियों की भर्ती एक बार फिर से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के माध्यम से होगी. सरकार ने यह यूटर्न इंडियन रेल मैनेजमेंट सर्विस के माध्यम से पर्याप्त टेक्निकल मैनपावर न मिल पाने के चलते लिया है.
Railway Recruitment Updates कांग्रेस ने किया विरोध
इस यू टर्न पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश हमला बोलते हुए कहा यह रेलवे में सुधार का नहीं बल्कि सही मायने में रेलवे को बर्बाद करने का केस है। जयराम ने कहा कि पांच साल पहले, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने आठ रेलवे सेवाओं को मिलाकर इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) बना दिया था और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के माध्यम से भर्ती बंद कर दी थी। अब 5 अक्टूबर 2024 को, सरकार ने अपना निर्णय वापस ले लिया। अब दो अलग-अलग परीक्षाओं के माध्यम से भर्ती जारी रहेगी, एक सिविल सेवा के लिए और एक इंजीनियरिंग सेवा के लिए।
Railway Recruitment Updates
इसे वापस इस चिंता को ध्यान में रखते हुए लिया गया कि आने वाले बहुत से अधिकारी सामान्य विशेषज्ञ थे और उनके पास आवश्यक तकनीकी और इंजीनियरिंग कौशल का अभाव था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की यह बिना सोचे समझे निर्णय लेने की आदत (पहले घोषणा, फिर सोचना) हमारे संस्थानों के लिए विशेष रूप से ख़तरा बनी हुई है। रेलवे मूल रूप से एक इंजीनियरिंग प्रणाली है, और सभीनियों को मानकीकृत करने की ज़ल्दबाज़ी में इस तथ्य भूलने का जानबूझकर किया गया प्रयास मूर्खता से भरा साबित हुआ है।