रेलवे सुरक्षा बल और स्पेशल टास्क टीम ने 24 लाख से ज्यादा के आभूषण किए जब्त, उड़नदस्ते को किया गया सुपुर्द

- Advertisement -

बिलासपुर : शनिवार को प्री-इलेक्शन सीजन कार्रवाई के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर और स्पेशल टास्क टीम बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी और उप निरीक्षक मनीषा मीणा सउनि- टी.आर.कुर्रे साथ स्टॉफ निरी.एसआईबी एस. के. पाण्डेय द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया PRS बिल्डिंग के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति नाम- सुमित कुमार बलेचा, पिता-अनिल कुमार बलेचा,उम्र- 33 वर्ष ,निवासी- वार्ड नंबर-14 बोदरी,थाना- चकरभाटा,जिला-बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से 290.160 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किया गया.

जब्त सोने की कीमत 15 लाख 08 हजार 847 रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा टीम ने 15.966 किलोग्राम चांदी के आभूषण भी बरामद किए थे. जिसकी कीमत 9 लाख 15 हजार 450 बताई जा रही है. टीम ने कुल मिलाकर 24 लाख 24 हजार 297 रुपये का आभूषण बरामद किया गया.

- Advertisement -

गहनों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और कोई वैधानिक दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद सोने और चांदी के आभूषण को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रभारी दल उड़नदस्ता दल क्रमांक -02 विधानसभा चुनाव बिलासपुर को सुपुर्द किया गया. बरामद आभूषण को आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर में सुरक्षित जमा कराया गया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -