Rahul’s Nyay yatra न्याय यात्रा बनाम अन्याय यात्रा राहुल की एक झलक पाने घंटो खड़े रहे कांग्रेसी

- Advertisement -

कोरबा ब्लैकआउट न्यूज़ – Rahul’s Nyay yatra राहुल गांधी की न्याय यात्रा 11 फरवरी को रामपुर विधानसभा के ग्राम भैसमा में रात्रि विश्राम के पश्चात 12 फरवरी 8:00 बजे कोरबा सीतामढ़ी चौक से रावना होना था किंतु एक घंटा विलम्ब से पहुचे राहुल गाँधी का कोरबा मे कांग्रेसियों सहित आमजन राहुल की एक झलक पाने के लिए घंटो इंतजार करते रहे.

Rahul’s Nyay यात्रा

Rahul's Nyay yatra
Rahul’s Nyay yatra

हाथों मे गुलाब का फूल गले मे कांग्रेसी गमछा लगये काटर्बद्ध खड़े कांग्रेसियों को उस समय निराशा हाथ लगी जब राहुल गाँधी का काफिला सीतामणि से गुजरते हुए पुराना बस स्टेण्ड पहुंचा, राहुल गाँधी लाल रंग की खुली जीप मे सामने की सीट पर बैठे थे वही कांग्रेस के दिग्गज भी जीप मे सवार थे लेकिन पूरना बस स्टेण्ड मे राहुल गांधी का काफिला रुका ही नहीं यहाँ तक की राहुल गाँधी ने जीप मे खड़े होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी नहीं किया.

- Advertisement -

Rahul’s Nyay yatra

Rahul's Nyay yatra
Rahul’s Nyay yatra

इस घटना से कांग्रेसियों के बिच तरह तरह की चर्चाये व्याप्त है कुछ कांग्रेसियों ने इसे अपनी उपेक्षा बताया तो कुछ ने कहा की राहुल गाँधी अगर रुक नहीं सकते थे तो कम से कम खड़े होकरके अभिवादन कर देते हालांकि काफिला ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचते ही वहां मौजूद भीड़ राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया राहुल ने भी ट्रांसपोर्ट नगर चौक मे खुले दिल से आमजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया जिससे कांग्रेसियों मे उत्साह का संचार भी देखने को मिला.

मुट्ठी भर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

Rahul's Nyay yatra
BJYM कार्यकर्त्ता

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कोरबा मे भाजपा का युवा मोर्चा राहुल गाँधी का विरोध करने सडक पर तैनात था गिनती के कार्यकर्त्ता मोर्चा संभाले हुए थे और जयश्रीराम का नारा लगकर राहुल वापस जाओ का नाराज बुलंद किये हुए थी.

 

की तभी राहुल गाँधी के काफिले के पहुंचते ही राहुल गाँधी ने उदारता का परिचय देते हुए विरोध कर रहे उन करकर्ताओं से मुलाक़ात करने जीप से उतरे और भाजपा के कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाकर उनका हालचाल जाना यह देखकर भाजपा कार्यकर्ता शर्म से पानी पानी हो गए और राहुल का काफिला आगे निकल गया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -