प्राथमिक शाला स्कूल अहाते के अंदर 389.49 लाख रुपए की लागत से होने वाले पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमि-पूजन

- Advertisement -

सीपत- ब्लैकआउट न्यूज – ग्राम पंचायत सीपत के वार्ड क्रमांक 13 नवाडीह में आज प्राथमिक शाला स्कूल अहाते के अंदर 389.49 लाख रुपए की लागत से होने वाले पानी टंकी निर्माण कार्य का छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर व मस्तूरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जिपं सभापति राजेश्वर भार्गव सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप ने भूमिपूजन किया।

 

- Advertisement -

 

 

इस दौरान उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड धीवर ने कहा कि सीएम ने सभी लोगों के हित व कोई कही पानी के लिए इधर उधर ना भटके इसके लिए नल जल योजना लागू किया गया है। इसी के तहत सीपत वार्ड क्रमांक 13 में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर अब सीपत में जल की हर समस्या से मुहल्ले व वार्डवासियों को निजात मिलेगा तथा साफ व स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।

 

 

ग्राम व क्षेत्र के विकास के लिए हम हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर पंच दिलीप वर्मा ईश्वर सर्वे डॉ संतोष साहू दिलहरण श्रीवास वीरेंद्र सूर्या राजू सूर्यवंशी इंजीनियर शाहिद खान रामायण वर्कडे फारुक खान उमेश कश्यप जानू टण्डन व शिक्षक श्री तरुण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मोहम्मद नज़ीर हुसैन ब्योरों प्रमुख

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -