रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बीजापुर जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय (पोटा केबिन) में बीते दिनों आग लगने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समिति का गठन किया है.
बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व विधायक देवती कर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है. जिसमें देवती कर्मा को संयोजक और विधायक विक्रम मांडवी समेत पीसीसी संयुक्त महामंत्री विमलचंद सुराना, बीजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम और बीजापुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालु राठौर को सदस्य बनाया गया है. जो घटना स्थल पर जाकर पीड़ित परिवार, छात्राओं, विद्यालय प्रशासन और ग्रामवासियों से मुलाकात कर जानकारी जुटाएगी और अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पेश करेगी.