बस्तर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गुम हुए करीब 100 मोबाइल ढूंढ लिए हैं। अलग-अलग कंपनियों के इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। पुलिस ने जगदलपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी फोन को उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान के तहत पिछले कुछ महीनों में 900 से ज्यादा फोन ढूंढ निकाले हैं।
बस्तर पुलिस की मानें तो जिले के अलग-अलग थानों में मोबाइल गुम होने और चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद अफसरों ने सारे पुलिस थानों से डिटेल निकाली। इसके बाद साइबर सेल की टीम को मोबाइल फोन ढूंढने निर्देश दिए गए। साइबर सेल की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक-एक कर सारे फोन ट्रैक कर बरामद किए गए।
वहीं आज रविवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में स्थित पुलिस ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत फोन मालिकों को बुलाकर उन्हें उनके फोन लौटा दिए। साथ ही उन्हें साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता, सोशल मीडिया का सही उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
पुलिस ने पहले भी ढूंढे 900 फोन
बस्तर पुलिस टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने पिछले कुछ महीनों के अंदर लाखों रुपए के करीब 900 फोन ढूंढ निकाले हैं। इन फोन के मालिकों को यह सारे फोन लौटा दिए गए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि कुछ फोन के गुम होने की और शिकायत मिली है, जिसे खोजा जा रहा है।