BREAKING : 11 जुआरी गिरफ्तार, यहां पड़ी पुलिस की रेड

- Advertisement -

महासमुंद /ब्लैकआउट न्यूज़- जुआरियो पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम सिनोधा रूमेकेल मार्ग में ताश के 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है, मुखबिर के बताये स्थान ग्राम सिंनोधा रूमेकेल मार्ग में जाकर पुलिस ने रेड की कार्यवाही की. इस कार्रवाई में 4 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है

 

- Advertisement -

 

 

वही झिलमिला बस्ती में मंच के पास पास स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग बैठकर 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं इस सूचना पर घेराबंदी कर कई लोगों को पकड़ा गया है. जिसमें –

 

 

 

 

 

 

खेमराज प्रधान पिता राघव प्रधान उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 9 झिलमिला थाना सरायपाली

(2) समीर साहू पिता हेमंत साहू 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 9 झिलमिला थाना सरायपाली (3) उमाकांत साहू पिता वकील साहू उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 9 झिलमिला (

4) हर्ष गंभीर पिता स्वर्गीय विजय गंभीर उम्र 30 वर्ष साकिन पतेरापाली

(5) वीरेंद्र कुमार शराफ पिता भक्त चरण शराफ उम्र 62 वर्ष साकिन झिलमिला

(6) झसकेतन मेहेर पिता कीर्तन मेहेर उम्र 50 वर्ष साकिन झिलमिला

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -