जांजगीर-चांपा- ब्लैकआउट न्यूज़- बम्हनी थाना क्षेत्र के डिपरीपारा में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि गांव में उत्सव की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान कुछ युवकों को पास की झाड़ियों से तेज बदबू आ रही थी। उन्हें लगा कि शायद कोई जानवर मर गया होगा। उन्होंने पास जाकर देखा, तो वहां एक शख्स की लाश पड़ी हुई थी। लाश देखकर युवकों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
मृतक की पहचान बालाराम गोंड 52 वष्र के रूप में हुई। लाश करीब 2 दिन पुरानी थी। शव का सिर कुचला हुआ था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। बालाराम के बेटे लक्ष्मण ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि ये उसके पिता की ही लाश है। उसने बताया कि 4-5 दिन पहले उसके पिता का उनके चचेरे भाई से जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हुआ था।
लक्ष्मण ने अपने चचेरे चाचा पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने संदेही शंकर गोंड को उसके घर फोकटपारा से हिरासत में लिया। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।आरोपी ने बताया कि पहले से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बालाराम और उसके दोनों के पास डेढ़-डेढ़ एकड़ जमीन थी, लेकिन बालाराम कहता था कि तुम्हारी जमीन में से 0.50 डिसमिल जमीन मेरी है। ऐसा कहकर वो पिछले कई महीनों से उसके साथ लड़ाई करता आ रहा था।
आरोपी शंकर ने कहा कि उसने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो लगातार जमीन के कब्जे को लेकर विवाद करता था। 18 अक्टूबर को दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी और एक बार फिर जमीन को लेकर विवाद होने लगा। आरोपी ने कहा कि उसे बहुत गुस्सा आया और उसने पास में रखी ईंट से बालाराम के सिर पर बेतहाशा वार किया।
इसके बाद उसका गला भी दबा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद बालाराम के शव को झाड़ियों में फेंककर वो घर चला गया। पुलिस ने जुर्म कबूल करने पर आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर ली गई। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।