राजधानी रायपुर में रोड शो नहीं करेंगे पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह संभालेंगे मोर्चा, सामने आई बड़ी वजह

- Advertisement -

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है और 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर को सुनने के बाद पीएम मोदी के समर्थकों को झटका लग सकता हैं।

दरअसल, पीएम मोदी 14 नंवबर को राजधानी रायपुर में रोड शो करने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि पीएम मोदी की जगह देश के गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर की चारों विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। भाजपा का यह रोड शो 15 नवंबर को होगा। बता दें कि, पीएम मोदी कल छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी मुंगेली और महासमुंद में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के पीएम मोदी सुबह 10:15 को रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां से मुंगेली के लिए रवाना होंगे। मुंगेली में 11 बजे पीएम मोदी की चुनावी सभा होगी। मुंगेली में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी महसमुंद के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 12:45 बजे महासमुंद में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद पीएम वापस रायपुर पहुंचेंगे और 2: 05 बजे यहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -