कोरबा 06 दिसम्बर 2024/ PM awas recruitment प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत – कोरबा में जिला स्तर के जिला समन्वयक – 01 पद, सहायक अभियंता – 01 पद, सहायक प्रोग्रामर – 01 पद, लेखापाल-01 पद, सहायक ग्रेड—03 01 – पद तथा जनपद स्तर के विकासखण्ड समन्वयक – 04 पद एवं तकनीकी सहायक-04 पद के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों कि पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पुनः संशोधित दावा आपत्ति पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की संशोधित सूची प्रकाशित कर दिनांक 09.12.2024 तक दावा-आपत्ति सायं 5:00 बजे तक आमंत्रित किये गये थे।
PM awas recruitment
उपरोक्त संविदा पद पूर्ति हेतु चयन समिति द्वारा भर्ती प्रक्रिया की समय सारणी निर्धारित किये जाने के पश्चात् समय सारणी का प्रकाशन किया गया है।
PM awas recruitment
समय-सारणी तथा विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी जिले की वेब साईट —www.korba.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है एवं जिला पंचायत कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत के कर्मचारी के मोबाइल नम्बर 9827107770 से सम्पर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।