Pickup falls into 40 feet ditch: 40 फीट खाई में गिरी तेज रफ्तार पिकअप, दो लोगों की मौत

- Advertisement -

Pickup falls into 40 feet ditch: गौरेला पेंड्रा मरवाही. जिले में अंतरराज्यीय सीमा में एक दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश के रहने वाले 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना गौरेला थाना क्षेत्र के करंगरा घाट पर हुई है. यहां तेज रफ्तार पिकअप( Pickup)अनियंत्रित होकर लगभग 30 से 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में न्यू सोल्ड पिकअप मालवाहक वाहन में सवार चालक और परिचालक दोनों की गाड़ी में ही मौत हो गई.

Pickup falls into 40 feet ditch

Pickup falls into 40 feet ditch:
Pickup falls into 40 feet ditch:

इस एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि अमरकंटक रोड में करंगरा घाट में यह हादसा हुआ. इस हादसे में गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत गई. वहीं हादसा इतना दर्दनाक था कि घटना के बाद दोनों मृतकों के शव गाड़ी में ही फंस गए थे, जिन्हें गौरेला पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू कर काफी मशक्कत कर बाहर निकाला. वहीं दोनों ही मृतक व्यक्ति मध्यप्रदेश के अनूपपुर और शहडोल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनके पास से पुलिस को उनके दस्तावेज मिले हैं. इस आधार पर उनके एमपी के होने की संभावना जाहिर की जा रही है. वहीं गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्यवाही कर रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -