Peanuts Side Effects: इन लोगों को नहीं खानी चाहिए मूंगफली वरना दिल और लिवर दोनों के लिए हो सकता है खतरनाक

Peanuts Side Effects: आम दिनों के मुकाबले सर्दियों में लोग खूब मूंगफली खाते हैं. मूंगफली में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन आपको पता है किन लोगों को बिल्कुल भी मूंगफली नहीं खानी चाहिए.

- Advertisement -

 

Peanuts Side Effects:

आम दिनों के मुकाबले सर्दियों में लोग खूब मूंगफली खाते हैं. मूंगफली में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन आपको पता है किन लोगों को बिल्कुल भी मूंगफली नहीं खानी चाहिए.क्योंकि यह अगर आपकी सेहत के लिए अच्छी है तो कुछ लोगों के हेल्थ को यह परेशान भी कर सकती है.

- Advertisement -

मूंगफली सर्दियों में तो खूब खाया जाता है लेकिन जब लोग मूवी या अपने दोस्त से काफी देर तक बात करते हैं तब भी मूंगफली को टाइमपास के तौर पर खाते हैं. मूंगफली खाने के फायदे तो कई सारे हैं. मूंगफली में भरपूर मात्रा में पोषण तत्व होते हैं लेकिन अगर इसकी मात्रा को ज्यादा बढ़ा दी जाए तो यह शरीर के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.

Peanuts Side Effects: जिन लोगों को शरीर में यह दिक्कत है उन्हें भूल से भी मूंगफली नहीं खानी चाहिए वरना पड़ सकते हैं बीमार
Peanuts Side Effects
Peanuts Side Effects

अर्थराइटिस की बीमारी के मरीज को मूंगफली नहीं खानी चाहिए. क्योंकि अर्थराइटिस के मरीज की जोड़ों में अक्सर दर्द रहता है तो ऐसे में वो मूंगफली खाते हैं तो समस्या गंभीर रूप ले सकती है.

जो लोग मोटापा से परेशान है यानि जिनका वजन काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है. उन्हें भी मूंगफली खाने से बचना चाहिए. मूंगफली में काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी होती है. जिससे वजन बढ़ सकता है. ऐसे लोग मूंगफली खाने से बचें.

जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्या है जैसे-पेट फुलना, पेट में दर्द उन्हें मूंगफली खाने से बचना चाहिए. क्योंकि मूंगफली इस बीमारी को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है.

कुछ लोगों को मूंगफली खाने से एलर्जी भी होने लगती है. ऐसे में जब भी आप मूंगफली को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

मूंगफली में पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके अंदर सोडियम भी भरपूर मात्रा में होती है. यदि आप काफी ज्यादा मूंगफली खाते हैं तो शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ती है और बीपी हाई भी हो सकता है.

Peanuts Side Effects: मूंगफली खाने का सही वक्त?

मूंगफली को आप खाने के बीच में खा सकते हैं. यह आपकी स्वास्थ्य के लिए अच्छा तो होता है. लेकिन अगर आप एक लीमिट से ज्यादा खाते हैं तो नुकसान भी पहुंचा सकता है. इसलिए मूंगफली खाते वक्त इसकी मात्रा का खास ख्याल रखें. मूंगफली में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें प्रोटीन और फाइबर काफी ज्यादा पाई जाती है. साथ ही इसमें हेल्दी फैट (मोनोसैचुरेटेड फैट) पाए जाते हैं. इसमें रेस्वेट्राल और फाइटोस्ट्राल जैसे न्यूट्रिएंट्स भी पाए जाते हैं.

 

Source ABP live 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -