Pasaan :पर्यावरण मंडल के अनुमति के बगैर चल रहे वेचिंग प्लांट को विभाग ने दिया नोटिस

- Advertisement -

कोरबा/पसान/ब्लैकआउट न्यूज़ /ग्राम पंचायत पसान के रिहायसी एरिया में शिवशंकर इंजीनियरिंग का कांक्रीट प्लांट संचालित हो रहा है ,जिसके 10 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय है जहाँ पहली से पाचवीं के छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं ,ऐसे जगह पर नियम विरुद्ध बिना पर्यावरण विभाग के अनुमति के कंक्रीट प्लांट को चालू किया गया है जिससे वहा के आमजन के साथ विद्यालय के बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं ,ग्रामीण की शिकायत पर पर्यावरण मंडल कोरबा ने नोटिस जारी किया है ,की 7 दिवस के भीतर अनुमति के लिए ससुल्क आवेदन करें नही तो प्लांट के संचालक पर कार्यवाही की जायेगी ।

पर्यावरण मंडल के अनुमति के बगैर चल रहे वेचिंग प्लांट
पर्यावरण मंडल के अनुमति के बगैर चल रहे वेचिंग प्लांट
पर्यावरण मंडल के अनुमति के बगैर चल रहे वेचिंग प्लांट
पर्यावरण मंडल के अनुमति के बगैर चल रहे वेचिंग प्लांट

तहसीलदार पर उठी उंगली

बतादें की इस प्लांट के संचालन को लेकर तहसीलदार पर उंगली उठाने लगी है ग्रामीण सवाल करने पर मजबूर है कि रिहायसी एरिया में किसकी अनुमति से प्लांट चालू किया गया है पसान के तहसीलदार ने इस पर स्वतः संज्ञान क्यो नही लिया जबकि उन्होंने सरपंच पसान के आवेदन पर स्थगन आदेश जारी किया था ।

रिपोर्ट आरिफ खान पसान
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -