शहर के करीब पहुंचा हाथी,लोगों को सचेत करने के साथ वन विभाग ड्रोन से कर रहा निगरानी…

- Advertisement -

सरगुजा/ब्लैकआउट न्यूज़- दल से बिछड़े हाथी के शहर के नजदीक पहुंचने से लोगों में दहशत है. 2 दिनों से सकालो कल्याणपुर की ओर विचरण करने के बाद हाथी शहर से लगे गाड़ाघाट के पास नजर आया है. हाथी के शहर के नजदीक पहुंचने पर वन विभाग का अमला उसकी निगरानी में जुट गया है, इसके साथ ही लोगों को सचेत करने मुनादी कराई जा रही है

 

- Advertisement -

 

 

 

 

यह भी पढ़ें –नर्सिंग होम में विशेष कैंसर डिटेक्टिव वैन से निःशुल्क कैंसर जांच शिविर 19 को

हाथी पर नजर बनाए रखने के लिए वन विभाग ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा है, जिससे उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके. अकेला हाथी कल्याणपुर, सकालो की ओर से शहर के नजदीक तकिया मार्ग से गाड़ाघाट के खैरबार जंगल में विचरण कर रहा है. हाथी की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही जंगल के पास रहने वालों को सचेत किया जा रहा है.

 

 

 

 

 

शहर के नजदीक हाथी के पहुंचने की खबर मिलने पर लोगों की भीड़ भी जुटती नजर आ रही है, जिसको देखते हुए वन विभाग के द्वारा कोतवाली पुलिस की मदद ली गई और लोगों की भीड़ को जंगल से दूर किया गया. हालांकि, हाथी ने अब तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, केवल वन विभाग व निजी बाउंड्री को ध्वस्त किया है. वन विभाग ड्रोन कैमरे की मदद से दल से बिछड़े हाथी की मूवमेंट पर निगरानी रखते हुए खैरवार की ओर से बाकी डैम होते हुए चेन्द्रा जंगल की ओर भेजने का प्रयास में जुटा है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -