बलौदाबाजार- ब्लैकआउट न्यूज़- पलारी थाना क्षेत्र स्थित नाले के पास एक युवक की संदिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें – BREAKING : घर की छत पर छिपाकर रखी थी दारू की टंकी; घर के कमरे में बिछा रखी थी पाइप
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम वटगन स्थित नाले के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने देखा की शव के सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक का नाम दिनेश बंजारे 21 वर्ष है।
वह शाम 8 बजे के आसपास गांव के चौक पर दिखा था। इसके बाद उसका शव घर से 500 मीटर दूर नाले के पास मिला है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।