कोरबा ब्लैकआउट न्यूज़ -Painful Accident (संतोष कुमार सारथी) बालकोकोरबा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है हादसा इतना दर्दनाक था की लाशों को पहचानना मुश्किल हो गया.
Painful Accident
कोरबा जिले में हादसों का दौर लगातार जारी है। चाहे मुख्य मार्ग की बात करें या फिर बायपास रोड की। लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। कोरबा जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी, रूमगढ़ा बायपास रोड में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जहां इस हादसे में 3 युवक की दर्दनाक मौत हो गई, युवाओं की पहचान माधव केवट बताया जा रहा तीनों एक ही परिवार के थे बालकों के बेलगिरी नाला के रहने वाले बताया जा रहा है, इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया और देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई।
संतोष कुमार सारथी बालको