Organizing a Moot Court TCL कॉलेज में मूट कोर्ट का आयोजन, सहायक कलेक्टर, न्यायाधीश और एडिशनल एसपी रहे मौजूद

- Advertisement -

जांजगीर-चाम्पा(ब्लैकआउट न्यूज़) Organizing a Moot Court जांजगीर के टीसीएल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मूट कोर्ट का आयोजन किया गया. यहां अतिथि के रूप में सहायक कलेक्टर आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी, न्यायाधीश प्रियंका अग्रवाल, प्रगति चौहान और एडिशनल एसपी उमेश कश्यप मौजूद थे. मूट कोर्ट में NDPS के केस को लेकर छात्र-छात्राओं ने मंचन किया और छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग किरदार निभाया.

Organizing a Moot Court 

Organizing a Moot Court 
Organizing a Moot Court

एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने कहा कि मूट कोर्ट सीखने क़ा बड़ा माध्यम है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान जो प्रक्रिया अपनाई जाती है, उसी प्रक्रिया को आभासी और काल्पनिक रुप से मूट कोर्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने केस का मंचन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने जज, वकील, आरोपी, गवाह, पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई.

- Advertisement -

Organizing a Moot Court 

Organizing a Moot Court 
Organizing a Moot Court

मूट कोर्ट में पहुंचे अफसरों ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि मूट कोर्ट से निश्चित ही छात्र-छात्राओं को सीखने को मिलेगा.

इस मौके पर आभा सिन्हा (HoD ), अभय सिन्हा, नरेश आजाद, अतिथि प्राध्यापक- प्रियंका मैम व योगेश पैकरा मौजूद थे. यहां छात्र जज ऋतिक शर्मा, लोक अभियोजक- शालिनी यादव, सरोज कुर्रे (सहायक)बचाव पक्ष- श्रीया अग्रवाल, समीर कुमार (सहायक)पुलिस अधिकारी- सुनील खूंटे, सुनील चौहान, संजय सोनी,गवाह- रविंद्र लठियारे, सूरज कश्यप, सुमन पटेल,एस डी एम- सुधा निर्मलकर,पटवारी- रीना,अभियुक्त- सम्मी नारंग
पुकार कर्ता- सूरज गढ़ेवाल,स्टेनो- संतोषी,एंकरिंग- सोनाली व सोनिया की भूमिका में रहे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -