Open hooliganism in Korba यूवती से छेड़छाड़ कर रहे युवको ने बीच बचाव करने पहुचे युवक को बेरहमी से पीटा और लूट लिए नगदी और मोबाईल

- Advertisement -

 

कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)Open hooliganism in Korba सुनालिया पुल मानो आत्महत्या केंद्र बन गया है अभी कुछ दीन पहले ही सुनालिया चौक के पास नहर में कूदकर एक यूवती ने आत्म हत्या कर ली थी आज पुनः एक लड़की नहर से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसकी सहेली साथ में थी वह जोर जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगाती रही इसी बीच एक साहसी युवक बरमपुर निवासी इरशाद मिर्जा मदद के लिए पहुंच गया नजदीक जाकर देखा तो एक युवक लड़की से बदतमीजी कर रहा था इरशाद मिर्जा ने उस युवक को समझाने का प्रयास किया.

- Advertisement -
Open hooliganism in Korba
Open hooliganism in Korba

लेकिन युवक नशे में धुत था वह इरशाद से ही उलझ पड़ा और और इस बीच वह अपने अन्य साथियों को बुलाकर इरशाद को मरना शुरू कर दिया और तब तक मारते रहे जबतक वह बेसुध नहीं हो गया.

Open hooliganism in Korba

Open hooliganism in Korba
Open hooliganism in Korba

जब युवको का इतने में भी मन भरा तो लड़के को मोटर सायकल में बिठाकर सुनसान इलाके में ले गए जहा उसके साथ fir मारपीट हुई और उसका मोबाईल फोन और नगदी लूट लिए और वहां से भाग गए इरशाद किसी तरह घर तक पंहुचा और परिवार वालों के साथ कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

Open hooliganism in Korba

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -