थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलो में माओवादिओं और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. जहां एक वर्दीधारी माओवादी का शव और एक नग Ak-47 बरामद किया गया है. वहीं मुठभेड़ में बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी भी शहीद हुआ है.बता दें कि करीबन एक घंटे से DRG पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है. आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल, BSF और DRG द्वारा सर्च की कार्रवाई कर रही है
- Advertisement -