रायगढ़ – ब्लैकआउट न्यूज़- कोतवाली थाना क्षेत्र के केवड़ाबाड़ी बस स्टेण्ड के पास चाकू की नोक पर एक छात्र से डेढ़ लाख रूपए लूट लिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें –शादी का वादा, फिर युवती से 2 साल तक रेप:अब बोला युवक की नहीं कर पाऊंगा शादी, समझाने पर भी नहीं माना; गिरफ्तार
बता दें कि पीड़ित छात्र अजीत प्रधान 20 वर्ष फॉरेस्ट रेंज कॉलोनी बेलादुला रायगढ़ का रहने वाला है। वो मुंबई में रहकर इंग्लिश ऑनर्स से ग्रेजुएशन कर रहा है। शनिवार सुबह गीतांजलि एक्सप्रेस से वो मुंबई से रायगढ़ पहुंचा। वहां केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में नाश्ता कर वो पैदल अपने घर बेलादुला जाने के लिए निकला। यहां वो बस स्टैंड से निकला ही था कि सत्कार सेल्स लाल टंकी रोड के सामने करीब 4 लोग पीछे से आकर उसे पकड़ लिए।
छात्र ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसके सिर को स्वेटर से ढंक दिया और चाकू की नोक पर उसका बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में एप्पल कंपनी का मोबाइल, एक आईपैड, आधार कार्ड, आरसी बुक और 1500 रुपए कैश रखे थे। नगद और सामान मिलाकर 1 लाख 41 हजार की लूट की गई है। छात्र अजीत प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।