मोहला-मानपुर- ब्लैकआउट न्यूज़- अंबागढ़ चौकी में एक बार फिर नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में गोली मारकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना मंगलवार शाम की है। ग्रामीण औंधी थाना क्षेत्र के ग्राम तुकाम का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें –BREAKING : बांध पार करने की लगाई थी शर्त, आधे दूर में उखड़ी सांस, फिर लाश बनकर निकला दोस्त…
औंधी थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीण मनजीत टोप्पो (32 वर्ष) मंगलवार शाम किसी काम से गया हुआ था। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और गोली मार दी। मौके पर ही मनजीत की मौत हो गई। उसकी लाश खेत में मिली है। वारदात को अंजाम देकर नक्सली फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जिले में नक्सली लगातार मुखबिरी के शक में लोगों की हत्या कर रहे हैं। दो हफ्ते के दौरान ये दूसरी घटना है। इससे पहले 14 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों ने आरक्षक के पिता रविंद्र साय कटेगा (55 वर्ष) को गोली मार दी थी। इसके बाद नक्सलियों ने रविंद्र साय पर कुल्हाड़ी से भी वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। मृतक के शव पर धारदार हथियार से गोदे जाने के निशान मिले थे। घटना कोहका थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव में हुई थी।