Odhisa Train Accident : ट्रेन हादसे में मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख देने की घोषणा,5 ट्रेन रद्द
ओड़िसा/ Odhisa Train Accident : बीते दिन हुए ट्रेन हादसे ने सभी का दिल दहला दिया है। मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है। इधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। उड़ीसा के चीफ सिकरेट्री ने बताया है कि तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से हादसा हुआ है। पहले दुरंतो एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर हुई थी, बाद में कोरोमंडल एक्सप्रेस भी जाकर टकरा गई।
Odhisa Train Accident : हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने रेलमंत्री अश्नवी वैष्णव से बात की और उन्हें तुरंत घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिये हैं। रेलमंत्री घटनास्थल के लिए निकल गये हैं। वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौके के लिए सुबह रवाना होंगे। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक, सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए. कुल 15 बोगी बेपटरी हुए हैं.
Odhisa Train Accident : रेलवे ने एक बयान में कहा, ट्रेन नंबर 12841 चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी. ये ट्रेन 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई. शाम 8.30 बजे खड़गपुर डिवीजन के तहत आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. अप और डाउन दोनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
5 ट्रेनों को रद्द किया गया
चेन्नई में कंट्रोल ऑफिस और स्पेशल बूथ खोला गया है. वहां हेल्प लाइन नंबर 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं, हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अभी तक 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द किया गया है.