कोरबा (कुसमुंडा) New Hf Deluxe Pro Launch के बी ऑटोमोबाइल्स शोरूम कबीर चौक गेवरा बस्ती कुसमुंडा में आज दिनांक 04•08•25 को दोपहर 01 बजे किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल शामिल हुए.
New Hf Deluxe Pro Launch

विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप मे हाजी नूर मोहम्मद आरबी,(पूर्व सदस्य उर्दू आयोग छ ग शासन),श्रीमती सुनीता पाटले,(प्रदेश मंत्री अ. जा. मोर्चा),मुकुल कर्ष,(प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य पि. व. मोर्चा) लखन राठौर,(पूर्व महामंत्री एवं पूर्व पार्षद) संजय कुमार पांडेय,(प्रोपाइटर- पाण्डेय रोड लाइंस कुसमुंडा) सुखदीप सिंह,(भाजपा प्रदेश समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा) कमलेश प्रधान,(युवा भाजपा नेता) विकेश झा,(भाजपा महामंत्री बाँकीमोंगरा मण्डल)
New Hf Deluxe Pro Launch

मन्नू राठौर,(युवा भाजपा नेता) तेजप्रताप सिंह,(वार्ड पार्षद 25) राजकुमार कँवर,(पार्षद 24) राजेश पटेल,(युवा भाजपा नेता)अध्यक्षता,संतोष कुमार राठौर (विधायक प्रतिनिधि)एवं आस पास के काफी मात्रा में गणमान्य नागरिक, ग्राहकगण, मैकेनिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे, लॉन्चिंग के तुरंत बाद ग्राहकों को अतिथियों के द्वारा New Hf Deluxe Pro की चाबी देकर डिलीवरी प्रदान करते हुए उन्हे बधाई दिया गया, एवं हमारे सेल्स स्टाफ के द्वारा उपस्थित सभी को न्यू मॉडल्स की खासियत बताई गई एवं फ्री टेस्ट ड्राइव भी करवाया गया और सभी को स्वल्पाहार कराया गया.
New Hf Deluxe Pro Launch
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन के बी आटोमोबाईल्स के प्रोपराइटर हाजी इरफान नूर आरबी एवं सेल्स की टीम ने सारे अतिथियों क़ो गुलदस्ते एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया.