बिलासपुर- ब्लैकआउट न्यूज़- अग्रसेन चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने पिस्टल की नोक पर बाजार से घर लौट रहे पिता-पुत्र से लूटपाट कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बता दें कि बिलासपुर के रिंग रोड नंबर-2 महिला नगर में रहने वाला राजेश वाधवा चांपा के प्रकाश स्पंज आयरन में काम करता है। बताद जाता है कि राजेश दिवाली के मौके पर अपने बेटे अथर्व वाधवा को लेकर कपड़े और अन्य सामान की खरीदारी करने अग्रसेन चौक व आसपास बाजार गए हुए थे। खरीदारी कर जब पिता-पुत्र वापस लौट रहे थे।
तभी बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करते हुए उनके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे। रूपए नहीं है कहने पर पिस्टल दिखा दबाव बनाने लगे। जिसके बाद आरोपियों ने थैला लूटकर फरार हो गए। लूटे गए थैले में पूरे परिवार के लिए नये कपड़े रखे हुए थे। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।