कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)National Highway Accident Update कोरबा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम लमना-चोटिया के मध्य शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की कार में जल कर मौत हो गई।
National Highway Accident Update

कटघोरा से अम्बिकापुर की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 12 ए डब्ल्यू 3251 ने इन्हें चपेट में लिया और कुछ दूर तक घसीटने के बाद सड़क किनारे कार पर ट्रक पलट गया। पेट्रोल टँकी लीक होने से कार व ट्रक में आग लग गई। कार में ही दम तोड़ चुके दोनों सवार जल गए।
National Highway Accident Update
हादसे की सूचना बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। तब तक दोनों वाहनों में लगी आग काफी मशक्कत से बुझाई जा चुकी थी। बारिश के बीच एसपी के मार्गदर्शन में ररेस्क्यु किया गया और लगभग 4 घण्टे की कोशिश के बाद दोनों शव बाहर निकाले जा सके।

मृतकों की पहचान शिवम सिंह पिता स्व.ईश्वर सिंह ठाकुर निवासी भट्ठी रोड केदारपुर अम्बिकापुर और विकास भगत पिता निवासी धर्मदेव लकड़ा केनाबंधा अम्बिकापुर के रूप में हुई है। इनमें विकास भगत चंद्रकला फ्यूल्स नामक पेट्रोल पम्प का संचालक था। शिवम सिंह वन सम्बन्धी कार्य देखता था। ये दोनों वरना कार क्रमांक सीजी 15 Du 2747 पर सवार होकर किसी कार्य से अम्बिकापुर से कटघोरा आ रहे थे कि यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शव को वैधानिक कार्रवाई बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवाया है।