Nanki Ram under house arrest : धरना देने से पहले ही ननकीराम को रायपुर में किया गया नजर बंद अपने ही निकले बेवफा

- Advertisement -

रायपुर (ब्लैकआउट न्यूज़) : Nanki Ram under house arrest छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर को शनिवार की सुबह राजधानी रायपुर में नजरबंद कर दिया गया है। वह कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हाउस के बाहर धरना-प्रदर्शन करने जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस अधिकारियों ने उन्हें उनके ठहरने के स्थान गहोई हाउस पर रोक लिया।या यूँ कहां जाय की अपने ही बेवफा हो गए भारतीय जनता पार्टी के ईमानदार छवि वाले नेता ननकी राम को इस तरह नजर बंद करना पार्टी द्वारा वरिष्ठ नेता की उपेक्षा से कम नहीं है

क्या है पूरा मामला?Nanki Ram under house arrest

Nanki Ram under house arrest
Nanki Ram under house arrest

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने बीते दिनों कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं पर गंभीर शिकायतें की थीं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वह राजधानी में CM हॉउस के सामने धरना देंगे। इसी के तहत, शनिवार सुबह ननकीराम कंवर धरना देने के लिए निकले थे।

- Advertisement -

धरना देने से पहले ही रोके गए, और कर लिए गए नजरबंदNanki Ram under house arrest

Nanki Ram under house arrest
Nanki Ram under house arrest

पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे थे और उन्होंने धरने के संबंध में रायपुर जिला प्रशासन को पत्र भी दिया था। उन्हें सुबह 10:30 बजे धरने पर बैठना था। जैसे ही वह धरना स्थल के लिए निकले, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और उन्हें गेहोई भवन में नज़रबंद कर दिया गया।

अब देखना यह है की भाजपा अपने वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर की मांगो पर गंभीरता से विचार करती है या एक IAS अफसर के लिए पार्टी के कदावार नेता को उपेक्षा का दंश झेलना पड़ेगा बाहरहाल ननकी राम कंवर जिद्दी किस्म के नेता है वे नजरबंद जैसी कार्यवाही से झुकने वाले नहीं है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -