सूरजपुर- ब्लैकआउट न्यूज़- झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम भाड़ी में एक युवक ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें -BREAKING : बस स्टैंड में चाकू लहराकर लोगों को डराते धमकाते पकड़ाया, अब होगा जिला बदर
बता दें कि ग्राम भाड़ी निवासी लालमन ने झिलमिली पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन कुलमेत का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के जर्जर स्कूल के पास पड़ी है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने मृतिका के पति विनोद बरगाह 25 वर्ष जो विगत दो-तीन दिनों से गांव से गायब था, उसकी पतासाजी कर गिरफ्तार किए है।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी कुलमेत की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के द्वारा उसे छोड़ देने की बात कहती थी जिससे क्षुब्ध होकर ग्राम भाड़ी स्थित खेत के पास पत्थर से सिर में मारकर पत्नी की हत्या कर दिया और शव को वहीं के स्कूल के पास ले जाकर छुपा दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।