मुंबई: देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों गैस चेंबर बनी हुई है. बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से एयर क्वालिटी हर दिन गिरती जा रही है. खतरनाक कैटेगरी में पहुंच चुके एयर क्वालिटी में लोगों को सांस लेने में दिक्कत समेत कई शारीरिक दिक्कतें आ रही हैं. मुंबई में हालात इतने खराब हैं कि रविवार को इसे दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में लिस्ट में शामिल किया गया. वहीं, एक अस्पताल को सांस को मरीजों के इलाज के लिए अलग से स्पेशल इंटेंसिव रेस्पिरेटरी केयर यूनिट बनानी पड़ी. डॉक्टरों के मुताबिक, मुंबई की प्रदूषित हवा में सांस लेना एक दिन में 100 सिगरेट पीने के बराबर है.
ग्लोबल हॉस्पिटल्स के क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंटर के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत बोराडे ने कहा, “इस प्रदूषित हवा में सांस लेना कम समय में 1000 सिगरेट पीने के बराबर है. दिवाली के बाद यह और भी खराब होने वाला है.” डॉक्टर बोराडे ने कहा कि उन्हें युवा मरीजों में भी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. कई गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है.