मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के विष्णु, मोहन और भजन कमाल करेंगे। दाढ़ी वाले बाबा ने गजब का चुनाव किया है। अब विपक्ष मिलकर कहां जाएंगे। कांग्रेस ने 5 साल छत्तीसगढ़ को खराब किया है। कांग्रेस ने चावल, कोयला, गोबर, रेत और लोगों का ईमान तक खा गई। यादव ने ये बातें कवर्धा में सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के प्रचार के दौरान कही।
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कबीरधाम में सनातनियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। बिरनपुर और कवर्धा में भुनेश्वर साहू और गो-सेवक साधराम की हत्या की गई, क्या इसके लिए ही मोहम्मद अकबर का चुनाव हुआ है। इनको सबक सिखाना है। छत्तीसगढ़ में जुआ को बढ़ावा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश को प्रत्याशी बनाया गया, उसे ऐसे हराएं कि राजनांदगांव की तरफ नजर उठाकर न देख सके।
कवर्धा में इनसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया। हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 5 साल में लूटकर कंगाल कर दिया- साय
सीएम विष्णुदेव ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल जनता को सिर्फ धोखा दिया। उसने अपना एक वादा भी पूरा नहीं किया। चावल, गोबर, शराब, रेत, नरवा-गरवा सब में भ्रष्टाचार किया गया। आज वो अधिकारी भी जेल में हैं जिन्होंने कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार में सहयोग किया।