MP Jyotsna Mahant expressed gratitude ट्रेनों की लेट लतीफी व लगातार कैंसल हो रही यात्री ट्रेनों के कारण यात्रियों को रही परेशानी के बीच कोरबावासियों के लिए रेल विभाग द्वारा सुखद भरी खबरों का स्वागत करते हुए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने केन्द्रीय रेल मंत्री का आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि उनके प्रयास और रेल सुविधाओं के लिए लगातार हो रहे संघर्ष व सुविधाओं के लिए पहल तथा पत्राचार पर केन्द्रीय रेल मंत्री ने संज्ञान लिया और जनता की मांगों के अनुरूप छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक करने का निर्णय लिया गया है।
MP Jyotsna Mahant expressed gratitude
अमृतसर-बिलासपुर के मध्य चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार रेलवे द्वारा कोरबा तक किया गया है जिससे कोरबा से अमृतसर और इस रूट की यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरबा से ही जाने और कोरबा तक आने की सुविधा प्राप्त होगी। सांसद ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक कराने का निर्णय के साथ ही रेल संबंधी अन्य सुविधाओं को प्रदाय करने पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
MP Jyotsna Mahant expressed gratitude
इसके साथ ही सांसद ने ध्यानाकर्षण कराया है कि गेवरा रोड-कोरबा से राउरकेला तक एक नई यात्री ट्रेन चलाने, बैकुण्ठपुर रोड एवं कटोरा रेलवे स्टेशन की स्थापना तथा स्पेशल बिलासपुर-गेवरा रोड गाड़ी नंबर-08210 जो प्रतिदिन चलती थी और उसे कोरोनाकाल में सप्ताह के तीन दिन मंगल, बुध व शुक्रवार कर दिया गया है उसे सप्ताह में सात दिन किया जाये। सांसद ने क्षेत्रवासियों की मंशानुरूप उपरोक्त लंबित मांगों का भी शीघ्र एवं यथोचित निराकरण करने की मांग व अपेक्षा केन्द्रीय रेल मंत्री से दोहराई है।