Minor became victim of sextortion सावधान अगर आपके पास कोई अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ रहा है तो आप भी सेक्सटॉर्शन के शिकार हो सकते है

- Advertisement -

पटना। Minor became victim of sextortion बिहार में साइबर साइबर फ्रॉड और सेक्सटॉर्शन के नाम पर वसूली का खेल इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन कोई न कोई सेक्सटॉर्शन और साइबर फ्रॉड का शिकार हो जा रहा है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां वीडियो कॉल रिसीव करते ही एक नाबालिग छात्र सेक्सटॉर्शन का शिकार हाे गया. छात्र इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी कोचिंग फीस भी सेक्सटॉर्शन करने वाली महिला को दे दी. वहीं आखिरकार यह मामला पर साइबर थाने में पहुंच गया है.

Minor became victim of sextortion

Minor became victim of sextortion
Minor became victim of sextortion

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्र को एक युवती ने अनजान नंबर से वीडियाे काॅल किया था. जब छात्र ने कॉल रिसीव किया तो युवती ने वीडियो काॅल करने के दाैरान उससे अश्लील बात करते हुए कई अश्लील हरकत भी की. इस दौरान छात्र कुछ समझ पता तबतक युवती ने नाबालिग छात्र से बातचीत का स्क्रीन शाॅट भी ले लिया. वहीं इसके बाद युवती ने सेक्सटॉर्शन का खेल शुरू कर दिया.

- Advertisement -

 

स्क्रीनशॉट भेजकर करने लगी ब्लैकमेल Minor became victim of sextortion

Minor became victim of sextortion
Minor became victim of sextortion

बताया जा रहा है कि युवती ने नाबालिग छात्र को स्क्रीनशॉट भेजकर ब्लैकमेल करने लगी. युवती छात्र से बार-बार पैसे मांगने लगी. वहीं पैसे नहीं देने पर फोटो को वायरल करने और केस दर्ज करने की धमकी देने लगी. युवती की बार-बार ब्लैकमेलिंग से नाबालिग छात्र परेशान होकर डर गया. आखिरकार छात्र ने घर से ट्यूशन फीस के लिए भेजे गए 40 हजार रुपये युवती के खाते में भेज दिए.

साइबर थाने में केस दर्ज Minor became victim of sextortion

Minor became victim of sextortion
Minor became victim of sextortion

इस मामले का खुलासा तब हुआ हुआ जब काेचिंग संचालक ने छात्र के पिता काे फीस जमा नहीं हाेने काे लेकर फाेन कर दिया. तब छात्र ने पूरे मामले की जानकारी घरवालों को दी. वहीं अब इस बाबत साइबर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस घटना के बाद छात्र के परिजन भी हैरान हैं

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -