बस्तर में माओवादियों ने एक बार फिर से सरकार पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया है। नक्सली कमांडर समता ने कहा है कि, सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर में करीब 5 किलोमीटर के दायरे में हवाई बमबारी की गई है। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों ने सरकार और पुलिस पर जंगल को नष्ट करने का भी आरोप लगाया है।
दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता और नक्सली कमांडर समता की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में लिखा है कि, 13 जनवरी कोमेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग के खेतों और जंगलों में ड्रोन से बमबारी की गई है। करीब 4 से 5 किमी के दायरे में लगातार एक के बाद एक बम गिराए गए हैं। देशभर में मकरसंक्रांति मनाई जा रही है। लेकिन, बस्तर की जनता के लिए 13 जनवरी का दिन काला दिन है।
नक्सली लीडर ने कहा कि, साल 2021 से जंगलों और गांव में बमबारी करने का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही आदिवासी जनता का लगातार दमन किया जा रहा है। बस्तर में सैकड़ों की संख्या में पुलिस कैंप खोले गए हैं। जंगलों को नष्ट किया जा रहा है।