कोरबा/बिलासपुर ( ब्लैकआउट न्यूज़) Major train accident in CG, many killed मंगलवार दोपहर बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लालखदान इलाके में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। गेंवरा रोड पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई जोरदार टक्कर में 10 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बिलासपुर कलेक्टर ने 4 शव मिलने की पुष्टि की है।
आपातकालीन संपर्क:Major train accident in CG, many killed
📍 बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
📍 चांपा – 8085956528
📍 रायगढ़ – 9752485600
📍 पेंड्रा रोड – 8294730162
📍कोरबा – 7869953330
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/stories/raf_ikmemon/3758465154145130034?utm_source=ig_story_item_share&igsh=MW5rY3Q3cGc3ZTV2dA==
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए। एसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू अभियान की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
Major train accident in CG, many killed

जानकारी के अनुसार पटरी पर पहले से कोयला लदी मालगाड़ी खड़ी थी, तभी उसी ट्रैक पर पीछे से गेंवरा रोड पैसेंजर ट्रेन आकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। रेस्क्यू टीमों ने अब तक दर्जनों यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, और कई घायलों का इलाज मौके पर ही चल रहा है।
हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर परिचालन ठप कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है।
Major train accident in CG, many killed

टक्कर से ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। रेलवे की तकनीकी टीमें मरम्मत और ट्रैक क्लियरेंस में जुटी हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था शुरू की,रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिग्नलिंग सिस्टम की खराबी या मानवीय त्रुटि इसकी वजह हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू कार्य पूरा होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।




