सीपत – ब्लैकआउट न्यूज- सीपत क्षेत्र के आसपास गांवो में महालक्ष्मी मां विराजित की गई है गणेश पूजन दुर्गा पूजन के पश्चात छोटे-छोटे गांव कस्बों में महालक्ष्मी मां की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना भक्ति भाव से की जा रही है l
सीपत क्षेत्र के मुड़पार गांवों में मां मनोकामना युवा समिती के द्वारा मां लक्ष्मी की आराधना और उसकी 16 उपचार से पूजा कर भक्तगण जयकारो फटाखो नगाड़ों बैंड बाजों की धून के साथ मां लक्ष्मी को विराजित कर भक्ति में झूम रहे है l
और धन संपत्ति ऐश्वर्या की मां से कामना कर रहे हैं l गांवो की रौनक देखते नहीं बनती हैं मां मनोकामना युवा समिति मुड़पार के तेजस्वी गोस्वामी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष गोपाल मन्नेवार, रवि यादव,नरेंद्र गोस्वामी राहुल यादव, रिंकू जायसवाल देवप्रसाद सिदार, गणेश कुमार कश्यप राजेश यादव राकेश यादव शिवकास पटेल नूतन गोस्वामी आदि शामिल है l