Mahadev satta app : महादेव सट्टा एप का बालीवुड कनेक्शन, ईडी ने पूछताछ के लिए 30 से अधिक स्टार को भेजा समन

- Advertisement -

रायपुर : Mahadev satta app :  आनलाइन महादेव सट्टा एप को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर बालीवुड के 30 से अधिक स्टार कलाकार आ चुके हैं। ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री श्रद्वा कपूर, कामेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, हिना खान समेत टेलीविजन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को समन देकर रायपुर कार्यालय में बुलाया है।

Mahadev satta app :

इनमें से रणबीर कपूर को पांच अक्टूबर को रायपुर बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने ईमेल भेजकर रायपुर आने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। इन सभी कलाकारों पर आरोप है कि इन्होंने सितंबर 2022 और इस साल फरवरी में दुबई में महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के दो कार्यक्रमों में भाग लिया था। इसके एवज में इन्होंने हवाला के माध्यम से पैसा लिया था। यह पैसे उन्हें मुंबई में दिए गए थे।

- Advertisement -

 

Mahadev satta app : बालीवुड स्टार से सितंबर 2022 में दुबई के एक होटल में आयोजित इवेंट में शामिल होने के बदले उन्हें दिए गए कथित भुगतान के बारे में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज भी दर्ज करेंगे। यहीं नहीं एक-एक बयानों की तस्दीक भी की जायेगी कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है।अगर बयान में किसी तरह का अंतर पाया जाता है तो उन फिल्म अभिनेताओं पर शिकंजा कसेगा।

Mahadev satta app : जांच में यह भी सामने आया है कि महादेव एप का संचालक सौरभ चंद्राकर डेढ़ साल पहले महादेव से संबंधित एक फैटेंसी गेमिंग एप के लिए एक स्टार्टअप फर्म स्थापित करने के लिए कुछ व्यावसायिक सलाहकारों के संपर्क में था।ये व्यावसायिक सलाहकार, नौकरशाह और रसूखदार लोग थे,जो इस फैंटेसी एप को विकसित करने के लिए विशेषज्ञों की एक एक्सपर्ट टीम देने वाले थे।

Mahadev satta app
Mahadev satta app

उन्होंने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को फैंटेसी ऐप का एक पायलट प्रोजेक्ट का डेमो भी दिया।इस टीम ने अधिकारियों से कानूनी मंजूरी के साथ उनके तीसरे पक्ष के फैंटेसी एप को स्थापित करने में मदद करने का वादा किया था लेकिन इससे पहले भंडाफोड़ हो गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -