Lutra’s annual Urs from 20 Octoberबाबा इंसान अली का 66 वां सालाना उर्स 20 से 25 अक्टूबर तक, उर्स को लेकर SDM ने ली बैठक

लूतरा मे बाबा सय्यद इंसान अली शाह का 66वां उर्स  20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रहेगा इस दौरान  सीपत- बलौदा मार्ग में भारी वाहनों के मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा,उर्स में डीजे प्रतिबंधित रहेगा.

- Advertisement -

 

बिलासपुर/सीपत (ब्लैकआउट न्यूज़)- Lutra’s annual Urs from 20 October मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लुतरा शरीफ स्थित सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार में 20 अक्टूबर को परचम कुशाई से शुरूआत होगी 25 अक्टूबर कुल शरीफ फातिहा के साथ ही समापन होगा जंहा बाबा सैयद इंसान अली शाह का 66 वां सालाना उर्स पर पांच दिवसीय उर्स में हजारों की संख्या में जायरीन (श्रद्धालु) पहुंचेंगे।

- Advertisement -

Lutra’s annual Urs from 20 October

Lutra's annual Urs from 20 October
Lutra sharif sipat bilaspur blackoutnews. In

साथ ही नामचीन सूफी परपंपरा के लोग भी शिरकत करेंगे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने को लेकर एसडीएम मस्तूरी अमित सिन्हा की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ ही स्थानीय प्रशसान लुतरा शरीफ के साथ बैठक कर विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिये उर्स की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन शनिवार को दरगाह के कांफ्रेंस हॉल में किया गया।

बैठक में मुस्लिम जमात,ग्राम पंचायत, दरगाह के खादिम और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इस दौरान चर्चा कर एसडीएम सिन्हा ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया वहीं एसडीएम सिन्हा ने बैठक में कहा कि उर्स के दौरान 5 दिनों तक डॉक्टर,नर्स,स्टॉफ मौजूद रहेंगे। 24 घण्टे एम्बुलेंस 108 संजीवनी व्यवस्था और रोजाना शाम को मच्छरों के रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा।

Lutra’s annual Urs from 20 October

Lutra's annual Urs from 20 October
Lutra’s annual Urs from 20 October

उर्स के 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के दौरान सीपत- बलौदा मार्ग में भारी वाहनों के मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक व यातायात बिलासपुर की होगी उर्स स्थल की साफ- सफाई कचरा उठाने वाले वाहन की व्यवस्था एनटीपीसी सीपत के हवाले किया लुतरा शरीफ के गली मोहल्लों,चौक-चौराहों में और दरगाह के सामने उजाले की व्यवस्था, कमेटी की रहेगी धूल के उड़ने से बचाने के लिए दरगाह तक पानी छिड़काव,की व्यवस्था,वाहन पार्किंग व्यवस्था,सुचारू आवागमन की व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत लुतरा की होगी.

Lutra’s annual Urs from 20 October

उर्स के दौरान दरगाह परिसर पर कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए महिला एवं पुरुष बल की उपस्थिति की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक और सीपत थाना प्रभारी की होगी।बैठक के दौरान एसडीएम मस्तूरी ने विद्युत व्यवस्था 24 घण्टे उपलब्ध कराने को कहा साथ ही पी एच ई विभाग को पेयजल के लिए ग्राम पंचायतों के हैण्डपम्प की मरम्मत का भी आदेश दिया। अग्निशमन यंत्र, बायो टॉयलेट कंटेनर की व्यवस्था की जिम्मेदारी जनपद पंचायत मस्तूरी को दिया.

 

एसडीएम सिन्हा ने बताया कि दरगाह परिसर में कचरा प्रबंधन के लिए बड़े डस्टबिन एनटीपीसी उपलब्ध कराएगा।दर्शनार्थियो के लिए लंगर बनाने के लिए पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वन विभाग की होगी बैठक में उपस्थित सिद्धार्थ बघेल सीएसपी संरकडा़ बिलासपुर, सोनू अग्रवाल तहसीलदार सीपत, इरशाद अली सदर इंतेजामिया कमेटी,जे आर भगत सीईओ मस्तूरी, निलेश पांडेय थाना प्रभारी सीपत,बिंदराज एसडीओ पीडब्ल्यूडी बिलासपुर, देश कुमार कुर्रे नायाब तहसीलदार सीपत,राजकुमार चौहान

 

बिजली विभाग सीपत, एम यादव एनटीपीसी सीपत, मुकेश बडेकर,पी एच ई विभाग बिलासपुर, विष्णु प्रसाद यादव कोल वासरी हिंडाडिह, प्रतीक शुक्ला स्वास्थ्य विभाग लुतरा,पटवारी खंडानंद पाटनवार जनपद पंचायत लुतरा सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू,सरपंच,उप सरपंच,सचिव सहित अन्य दरगाह कमेटी,प्रशासनिक अधिकारी व मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -