loot in tanishq jewellery shop तनिष्क ज्वेलरी शाॅप मे दिन दहाड़े लूट, शिकायत पर पुलिस कर रही है जाँच

- Advertisement -

रायगढ़ loot in tanishq jewellery shop ( ब्लैकआउट न्यूज़ ) शहर के एक ब्राडेंड ज्वेलरी शाॅप में चैन खरीदने के नाम पर पहुंचे एक युवक ने दिनदहाड़े लाखों रूपये के सोने का चैन लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। ज्वेलरी शाॅप के संचालक ने उक्त मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में लिखाई है।

loot in tanishq jewellery shop

loot in tanishq jewellery shop 
loot in tanishq jewellery shop

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में कृष्णा काम्पलेक्स के ठीक सामने स्थित टाटा कंपनी के ब्रांडेड ज्वेलरी शाॅप तनिष्क ज्वेलर्स में आज दोपहर 12 बजे के आसपास शहर के ढिमरापुर में रहने वाला एक युवक क्षितिज अग्रवाल 27 साल अपनी कार से पहुंचा और ज्वेलरी शाॅप में कार्यरत कर्मचारियों को सोने के चैन दिखाने की बात कही। जिसके बाद जैसे ही कर्मचारी ने उसे दिखाया वह उसे लेकर दिनदहाड़े अपनी कार से सब के सामने से फरार हो गया।

- Advertisement -

loot in tanishq jewellery shop

loot in tanishq jewellery shop 
loot in tanishq jewellery shop

तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह के अनुसार सोने की चैन की कीमत करीब सवा 4 लाख आसपास का है। इस घटना के बाद तनिष्क ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स में लाखों के सोनें की चैन की लूटने की घटना को अंजाम देने वाला युवक शहर के एक बड़े होटल संचालक का बेटा है। इस घटना के बाद पूरे मामले को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में दिनदहाड़े ब्रांडेड ज्वेलरी शाॅप लाखों रूपये के सोने का चैन लूटकर फरार हो जाने के बाद सिटी कोतवाली के प्रभारी थाना प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ धारा 309, 4 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक की पतासाजी की जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -