Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Updates: 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में 15.09%, तो अरुणाचल में सिर्फ 4.95 फीसदी वोटिंग, पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी

- Advertisement -

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पथराव की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि चंदामारी इलाके में पथराव  किया गया है. इस पत्‍थरबाजी में एक BJP कार्यकर्ता घायल हो गया है. लोकसभा चुनावों के तहत आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है. महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मतदान किया. पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वह मतदान केंद्र से बाहर निकले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है! वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है.”

पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग  के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज  में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. पिछले चुनाव (2019) में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं. लोकसभा चुनाव के पहले फेज के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे.

- Advertisement -

उत्तराखंड में 9 बजे तक 10.54% वोटिंग

उत्तराखंड में कुल 10.54 फीसदी मतदान हुआ है.
-टिहरी लोकसभा में 10.23 फीसदी मतदान हुआ है.
-हरिद्वार लोकसभा में 12.49 फीसदी मतदान हुआ है.
-गढ़वाल लोकसभा में 9.46 फीसदी मतदान हुआ है.
-अल्मोड़ा लोकसभा में 10.13 फीसदी मतदान हुआ है.
-नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा में 9.83 फीसदी मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव 2024 – चरण 1
अनुमानित मतदान प्रतिशत – 09:00 बजे
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश मतदान %
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह 8.64
अरुणाचल प्रदेश 4.95
असम 11.15
बिहार 9.23
छत्तीसगढ़ 12.02
जम्मू एवं कश्मीर 10.43
लक्षद्वीप 5.59
मध्य प्रदेश 14.12
महाराष्ट्र 6.98
मणिपुर 7.63
मेघालय 12.96
मिज़ोरम 9.36
नागालैण्ड 7.65
पुदुच्चेरी 7.49
राजस्थान 10.67
सिक्किम 6.63
तमिलनाडु 8.21
त्रिपुरा 13.62
उत्तर प्रदेश 12.22
उत्तराखंड 10.41
पश्चिम बंगाल 15.09
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -