कोरबा/ Lok Sabha Elections 2024 7 चरणों ने होने वाले लोकसभा चुनाव जे दो चरण का मतदान के बाद यह कयास लगाए जाने लगा है की देश मे मोदी सरकार तीसरी बार सत्तासीन होंगी या मोदी के तिलासम को भेद कर राहुल गाँधी PM की शपथ लेंगे, दो चरणों के चुनाव मे इंडिया गठबंधन के फरफार्मेस और कम पड़े वोटों ने मोदी की नींद उड़ा दी है.
Lok Sabha Elections 2024
इस बिच यूट्यूब चैनल 4PM मे जाने माने ज्योतिषाचार्य राजीव नारायण शर्मा ने तीन सप्ताह पूर्व 4PM मे किये गए भविष्यवाणी के खरा उतरने से आगे की भविष्यवानियों पर विश्वास करना ही पडेगा.ज्योतिषाचार्य राजीव नारायण शर्मा ने भविष्यवाणी की थी की भाजपा के वार्षिक फल के अनुसार भाजपा के दिग्गज नेताओं की कैंसर होने और उससे मौत होने के संकेत मिल रहे है अभी हाल ही मे भाजपा प्रत्याशी (मुरादाबाद) का कैंसर से निधन हो गया वही बिहार के कद्दवर नेता सुशील मोदी ने भी स्वयं ट्वीट कर बताया की उन्हें कैंसर बताया गया है.
Lok Sabha Elections 2024
इस भविष्यवाणी के सच साबित होने के बाद आगे की भविष्यवाणी मे आचार्य राजीव नारायण शर्मा ने बताया की भाजपा की गृह दशा ठीक नहीं चल रही है भाजपा का गठन 6अप्रैल 1980 को हुआ था इसके मुताबिक लग्न मिथुन है वर्षफल कन्या राशि 6वें भाव मर कुम्भ विराजमान है वही शनि की दशा है जो 5अप्रैल 2025 तक रहेगा आचार्य के अनुसार बुद्ध का अस्त होना भाजपा के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
किसकी बनेगी सरकारLok Sabha Elections 2024
आचार्य राजीव नारायण शर्मा ने भविष्य वाणी करते हुए बताया की तीसरी बार मोदी सरकार का सत्तासीन होना असंभव है उन्होंने बताया की गृह दशा बताती है की भाजपा के बिखरने, टूटने, और सहयोगियों से झगडे का योग है विदेशो मे छवि और बिगड़ेगी,हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है की सरकार किसकी बनेगी इंडिया गठबंधन या त्रिशंकु इस पर अपना मत स्पष्ट नहीं किया है.
साभार यूट्यूब चैनल 4 PM