Legal Literacy आदिवासी छात्रावासों में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित,न्यायाधीशों ने छात्र-छात्राओं को दी विधिक जानकारियां

- Advertisement -

कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)Legal Literacy  न्यायाधीशों ने आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रावासों में बालक-बालिकाओं को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर विधिक जानकारियों से अवगत कराया।

Legal Literacy 

Legal Literacy 
Legal Literacy

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय सत्येंद्र कुमार साहू जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, माननीय सुश्री सीमा प्रताप चंद्रा जी, मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी कोरबा, माननीय सुश्री डिंपल भेड़िया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, माननीय हेमंत राज धुर्वे जी व्यवहार न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति करतला, पुलिस विभाग से डीएसपी श्री बी मिंज सहित श्री कृष्ण कुमार वर्मा जी निरीक्षक थाना करतला उपस्थित हुए।

- Advertisement -

Legal Literacy 

Legal Literacy 
Legal Literacy

   विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास करतला, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास कोरकोमा, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरकोमा में आयोजित की गई।

Legal Literacy 

Legal Literacy 
Legal Literacy

 कार्यक्रम में माननीय अतिथिगण ने मानव तस्करी, साइबर क्राइम, मोटर वाहन अधिनियम, बाल विवाह, नशा मुक्ति, बाल संरक्षण अधिनियम, महिला सुरक्षा, टोनही प्रताड़ना , Information technology act, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोरबा के कर एवं निहसुलक विधिक सहायता प्राप्त करने के बारे में जागरुक कर विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई।

Legal Literacy 
विधिक साक्षरता शिविर 

जिसमे छात्र-छात्राओं ने गंभीरता पूर्वक सुना एवं प्रश्न काल में विभिन्न विषयों के प्रश्न पर न्यायाधीशों से जानकारियां प्राप्त कर गौरवान्वित हुए ज्ञात हो कि  विधिक जानकारियों के प्रचार प्रसार कर आमजनो को जागरूक करने का लगातार प्रयास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा जिला व तालुका स्तर में किया जा रहा है।

काजू प्रोसेसिंग यूनिट बड़मार का भी किया निरीक्षण

   क्षेत्र के भ्रमण के दौरान करतला ब्लॉक के ग्राम बड़मार में महामाया बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा संचालित काजू प्रोसेसिंग यूनिट, कोल्ड प्रेस ऑयल यूनिट का भी निरीक्षण किया। समिति द्वारा नाबार्ड के सहयोग से क्षेत्र के किसानों को बागबानी एवं उन्नत कृषि के प्रशिक्षण का कार्य किया जाता है। समिति ने अबतक क्षेत्र में लगभग 2500 ग्रामीणों को प्रशिक्षण प्रदान किया है।

Legal Literacy 

 

 विधिक साक्षरता कार्यक्रम के मुख्य रूप से माननीय सत्येंद्र कुमार साहू,जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, सुश्री सीमा प्रताप चंद्रा , मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी कोरबा, माननीय सुश्री डिंपल भेड़िया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, माननीय हेमंत राज धुर्वे व्यवहार न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति करतला, डीएसपी बी मिंज, कृष्ण कुमार वर्मा,निरीक्षक थाना करतला.

मो आवेश कुरैशी पैरालीगल वॉलेंटियर, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास करतला अधीक्षिका श्रीमती माया दत्ता, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास कोरकोमा अधीक्षिका श्रीमती रोशनी पैकरा, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरकोमा अधीक्षक कमल राठिया सहित 500 की संख्या में बालक बालिका शामिल हुए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -