Land displaced people occupy Kusmunda GM office: छत्तीसगढ़ किसान सभा और रोजगार एकता संघ द्वारा एसईसीएल के खदानों से प्रभावित भू विस्थापित किसानों की लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण की मांग को लेकर कुसमुंडा महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर कुसमुंडा खदान बंद की घोषणा की गई। खदान बंद से पहले कुसमुंडा भवन में प्रबंधन,प्रशासन के साथ भू विस्थापितों को बैठक के लिए बुलाया गया। बैठक सकारात्मक नहीं होने और प्रबंधन द्वारा फिर गुमराह कर खदान बंद नहीं करने के प्रस्ताव को भू विस्थापितों ने नहीं माना भू विस्थापितों ने अधिकारियों पर गुमराह करने और भू विस्थापितों के जिंदगी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए बैठक से उठ कर बाहर निकल गए।
Land displaced people occupy Kusmunda GM office
