दुर्ग – ब्लैकआउट न्यूज़- कुम्हारी में हुई एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। वारदात को अंजाम पारिवारिक विवाद के चलते दिया गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में मृतक के भाई भी शामिल हैं। पुलिस जहां एक भाई को दुर्ग लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरे भाई और उसके साथी को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम की दो अलग-अलग टीमें ओडिशा रवाना हुई हैं।
कुम्हारी थाना अंतर्गत कपसदा गांव में बुधवार रात भोलानाथ यादव उसकी पत्नी नैला और दो बच्चों प्रमोद व मुक्ता की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम संपत्ति विवाद को लेकर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि भोलानाथ यादव चार भाई हैं। उसके पिता राजभर यादव लगभग 25 सालों से कपसदा गांव में पुनाराम टंडन की लगभग 8 एकड़ जमीन को किराए से लेकर कमाते खाते हैं। दो अलग-अलग बाड़ी होने से एक बाड़ी में बने घर में भोलानाथ अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है। दूसरी बाड़ी में राजभर अपने दो अन्य बेटों के साथ रहता है।