Korba: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, कांधे पर थी बूढ़ी मां और चार भाई-बहनों की जिम्मेदारी

- Advertisement -

कोरबा : कोरबा के उरगा में एक युवक ने घर पर म्यार में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के खैरभाठा गांव का है, जहां 26 वर्षीय नरेश कर्ष ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। नरेश एक भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था और अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था। जांजगीर चांपा जिले में अपनी मौसी के घर रहकर निजी कम्पनी में काम करता था। दो दिन पहले ही कोरबा आया था। मृतक के भाई रोशन ने बताया जब से मौसी के घर से आया था तब से वो उदास और चुपचाप था। पूछने पर कोई जवाब नहीं देता था।

मंगलवार की दोपहर वो घर पर अकेला था। बहन नहाने के लिए गांव के पास स्थित तालाब पर गई हुई थी। मां काम से बाहर गई थी और वो भी किसी काम से तिलकेजा गांव गया हुआ था। जब वह वापस लौटा तो उसका बड़ा भाई म्यार पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, इसकी सूचना उसने तत्काल परिजनों को देते हुए उरगा थाना पुलिस को दी। उसने खुदकुशी क्यों की, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कराए। युवक की मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह जांच का विषय है। मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -