कोरबा : कटघोरा नगर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर दानपेटी को पार कर दिया। वहीं मंदिर में नुकसान पहुंचाया। कटघोरा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड-4 बाजार मोहल्ला में राधा-कृष्ण मंदिर स्थित है, जहां चोरों ने धावा बोला।
वे मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे,जहां से दानपेटी पार करने के साथ ही मंदिर में मूर्ति पर लगे मुकुट समेत अन्य सामान में तोड़फोड़ कर दी। मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों को घटना का पता चला, जिसके बाद कटघोरा पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है।