कोरबा। Korba Tehsildar detained कोरबा जिले के कोरबा तहसील में आज उस समय अफरा तफरी का माहौल बना जब तहसीलदार सत्यपाल राय अपने दफ्तर से जैसे ही बाहर निकले बाहर महेंद्रगढ़ के थाना जनकपुर पुलिस ने कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय को हिरासत में ले लिया और अपने साथ जनकपुर थाना ले गई.
Korba Tehsildar detained

इस मामले में अधिकृत रूप से प्रशासनिक अमला कुछ कहने से बच रहा है लेकिन सूत्र बताते हैं की महेंद्रगढ़ जिला के थाना जनकपुर क्षेत्र में पदस्थ रहे सत्यपाल राय एवं आर आई पटवारी के खिलाफ जनकपुर थाने में जमीन की हेरा फेरी के मामले में मामला पंजीबद है इस मामले में जांच जारी है.
Korba Tehsildar detained





