KORBA stunt from car निहारिका के व्यस्ततम इलाके में कार से स्टंट वीडियो हुआ वायरल

- Advertisement -

KORBA  stunt from car

कोरबा: KORBA stunt from car  शहर के सबसे व्यस्त निहारिका मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों ने चलती कार पर खतरनाक स्टंट कर लोगों की जान जोखिम में डाल दी. कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर और ऊपर चढ़कर स्टंट करते हुए युवक रील बनाते नजर आए. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है.

- Advertisement -

KORBA stunt from car 

KORBA  stunt from car 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक चलती कार की छत पर खड़े होकर और खिड़कियों से बाहर लटककर सड़क पर स्टंट कर रहे थे. राहगीरों ने यह नज़ारा देखकर तुरंत मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

KORBA stunt from car 

KORBA  stunt from car 


युवकों द्वारा इस तरह की हरकतें न केवल खुद की जान जोखिम में डालने वाली थीं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही थीं. भीड़भाड़ वाले मार्ग पर इस तरह का स्टंट किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता था.

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -