कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- SECL की दीपका कोल खदान में खड़े ट्रेलर में अचानक आग लग गई। ट्रेलर खदान के 18 नंबर फेज में खड़ा था। देखते ही देखते आग ने ट्रेलर के केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर और कंडक्टर ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। वाहन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही ट्रेलर का आधा हिस्सा धू-धूकर जल चुका था। ये तो गनीमत थी कि जिस वक्त आग लगी, उस समय गाड़ी खाली थी।
और पढ़िए –Road Accident : युवक के पेट में घुसी शराब की बोतल, हुए सड़क हादसे के शिकार
आग लगने के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को आनन-फानन में दूर हटाया गया। बाद में जैसे-तैसे ट्रेलर में लगी आग को बुझाया गया। आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना चालक ने वाहन मालिक को दे दी है। दीपका थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास आग लगने की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई है। मामला सामने आने पर इसकी जांच की जाएगी।