कोरबा ( संतोष कुमार सारथी)KORBA POLICE राजगमार गोडमा के 6-7 न.खदान में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए खदान परिसर के केबल तार, सीसीटीवी डीवीआर / एनवीआर, तथा लैपटाप को लेकर सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल बाहर छोड़ भाग गए थे । सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जानकारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक रजगामार को रजगामार में दि गयी.
KORBA POLICE

वही सुरक्षा कर्मियों ने राजगमार थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई शिकायत पर अप.क्र.- 65/2025 धारा- 127(2), 331(4), 351(2), 310(2), 111(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
KORBA POLICE

वरिष्ठ अधिकारीयों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन मे सायबर सेल टीम एवं चौकी प्रभारी राजगामार के द्वारा अपने मातहतों के साथ सूचना संकलन कर पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेही प्रेम कुमार चौहान, रमेश कुमार पाटले, मनोज चौहान, राम बहादूर सोनी, सुमित यादव, राहुल कुमार विश्वकर्मा, दीपक केंवट, राकेश कुमार यादव, रोहित कुमार साहू, अजय कुमार श्याम, विजय कुमार मरकाम, संजू कुमार कैवर्त, कन्हैयालाल जायसवाल, राजा श्याम उर्फ सत्यम कुमार श्याम के द्वारा चोरी करने एवं बेचने की सूचना मिलने पर उनकी धर पकड़ की गयी.
KORBA POLICE

पुलिस ने आरोपियों से डेढ क्यूंटल केबल वायर, 15 किलो ताबां वायर, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त टाटा योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 2536 को जप्त किया गया है। वही चोरी का माल खरीदने वाले संतोष गुप्ता एवं कैलाश कंसारी पर भी कार्यवाही की गयी है.एवं टाटा नेक्सों कार को उसके कब्जे से जप्त किया गया। आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।