KORBA NEWS : बालको प्लांट के मजदूर के घर चोरी, जेवर-बर्तन पार

- Advertisement -

कोरबा : बालको प्लांट में मजदूरी करने वाला एक व्यक्ति पारिवारिक कार्य से परिवार समेत गांव गया था। उसके सूने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर वहां से जेवर-बर्तन की चोरी कर ली गई। बालकोनगर थाना अंतर्गत बेलगड़ी बस्ती उड़िया मोहल्ला निवासी मिथुन लाल गबेल बालको प्लांट में मजदूर है। जो गुरुवार की दोपहर पारिवारिक कार्य से परिवार के साथ अपने गांव गया था। इस दौरान उसका घर सूना था। जहां रात चोरों ने धावा बोला।

दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे। वहां अंदर के कमरे के दरवाजे में लगा ताला भी तोड़ा गया। जहां मौजूद आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा सोने-चांदी के जेवर के अलावा पीतल-कांसा का बर्तन चोरी कर लिया गया। सुबह घर के दरवाजे का ताला टूटा देखकर पडोसी दुबराज ने मोबाइल पर मिथुन को जानकारी दी। परिवार समेत वापस पहुंचकर मिथुन ने चोरी गए मशरूका का मिलान किया और करीब 45 हजार रुपए के सामान की चोरी होना बताया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -