KORBA NEWS : मौत के गम में डूबे घर से अहिराज सांप का रेस्क्यू

- Advertisement -

कोरबा : KORBA NEWS सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद घर में पसरे मातम के बीच जहरीले अहिराज सांप के आ जाने से परिवार के साथ ही मेहमानों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सांप की वजह से पूरा परिवार डर गया. आनन-फानन में स्नेक कैचर्स को बुलाया गया. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली.

KORBA NEWS
KORBA NEWS

KORBA NEWS

जानकारी के अनुसार, कोरबा में बालको थानांतर्गत बेलगिरी बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब गम के साए में डूबे परिवार के घर जहरीला अहिरात सांप प्रवेश कर गया. घर में पहले ही काफी मेहमान मौजूद थे उनकी नजर जब सांप पर पड़ी तब वे दहशत में आ गए. आनन-फानन में सर्पमित्रों को फोन किया गया. सूचना मिलते ही सर्पमित्र बिना देर किए मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया जब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

- Advertisement -

KORBA NEWS

बता दें कि जिस घर में सांप घुसा था उस घर के युवक प्रदीप मसीह की सड़क दुर्घटना में 24 घंटे पहले मौत हुई थी. जिससे पूरे परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. ऐसी स्थिती में सांप की मौजूदगी से परिवार की समस्या और भी बढ़ गई थी.

KORBA NEWS
KORBA NEWS

सांप के रेस्क्यू का काम जैसे ही पूरा हुआ घर वालों ने रोते हुए घटना के विषय में बताया जिसपर सर्पमित्रों ने परिवार वालों को हिम्मत से काम लेना की बात कही. वहीं घर वालों के द्वारा दिए जा रहे डोनेशन को सर्पमित्र ने यह कहते हुए मना कर दिया की यह मेरा फर्ज था.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -